logo

जालौन- निरंकारी मिशन द्वारा पूरे विश्व मे चलाया गया स्वच्छता अभियान

जालौन- संबाददाता (किशन कुमार)

संत निरंकारी मिशन द्वारा नगर जालौन मे चलाया गया "स्वच्छ जल,स्वच्छ कल" अभियान

आज दिनांक 25 फरवरी को "संत निरंकारी मिशन" द्वारा पूरे विश्व मे मिशन की संस्थापक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की पावन अनुकम्पा से "अमृत प्रोजेक्ट" के माध्यम् से स्वच्छ जल, स्वच्छ कल अभियांन चलाया गया ! एक ही दिन मे एक ही समय पर पूरे विश्व मे 250+ जिलों एवं राज्यों मे नदियों, तालावो, नहरो, आदि की सफाई अभियांन चला कर देश मे स्वछता की एक क्रांति ला दी है! दिल्ली मे यमुना नदी की सफाई अभियान की शुरुआत खुद माता सुदीक्षा जी के कर कमलो द्वारा की गयी उसी पहल को आगे वढ़ाते हुए यह अभियांन् पूरे भारत वर्ष मे जगह जगह मिशन के वालंटियर एव सेवादारो द्वारा चलाया गया!

इसी आभियांन की एक झलक नगर जालौन मे भी देखने को मिली ,नगर मे संत निरंकारी मिशन के सेवादारो द्वारा नगर जालौन स्थित पक्का तालाब की सफाई कर अभियान को रुख दिया गया, यह अभियान अमृत है जल " अमृत प्रोजेक्ट के माध्यम से चलाया गया, जिसमे मिशन के सेवादारो ने पक्का तालाब के आस पास पड़ी गन्दगी को साफ करते हुए,पानी वचाव,स्वच्छ जल आदि प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए अभियान मे योगदान दिया,माता सुदीक्षा जी के सिखलाई के अनुसार सर्वप्रथम अभियान के पूर्व गुरु प्रार्थना की गयी, और सेवादार संचालक द्वारा सभी सेवादरों को उनके दायित्व समझाये गये, इस सफाई अभियांन् मे नगर पालिका जालौन का भी योगदान देखने को मिला ,सफाई अभियांन् के साथ साथ "स्वच्छता जागरूकता" के लिए मिशन द्वारा नगर मे रेली निकाल जन मानस को जागरूक भी किया गया, इस मौके पर निरंकारी मिशन मुखी जालौन- कृष्ण गोपाल चौरसिया( दादा जी), लखन जी,साधना जी,सीता यादव जी,वीरेंद्र जी,रामु चौरसिया जी,विकास सोनी,पूनम जी,सुधा जी,रेखा जी अरुण, लल्लन, आदि मिशन के सेवादार उपस्थित रहे !

0
1027 views